पुस्तक समीक्षा – “एच.आर. डायरीज़” हरमिंदर सिंह द्वारा

जीवन में उतार चढ़ाव का होना आम बात हैं | हमें हमेशा यही कोशिश करनी चाहिए की, जितना भी हो सके परेशानियों को हँसतें-खेलते अलविदा कहें | ऐसा ही कुछ हम अपने जीवन में तब महसूस करते हैं, जब हम अपने पैरों पर खड़े होने की भरपूर कोशिश करते हैं | कोई भी काम आसान नहीं होता, पर हमारा नज़रिया और निभाने का तरीका उसे आसान बना सकता है | जब तक मेहनत नहीं करेंगे, फल की अपेक्षा कैसे कर सकते हैं? ऐसा ही कुछ ज़िन्दगी का अंदाज़ है, कभी धुप तो कभी छाँव है| हमें बस दृढ़ रहके आगे बढ़ते जाना है |

इस बार हम एच.आर. डायरीज़, हरमिंदर सिंह द्वारा लिखी गयी उपन्यास लाए हैं  | यह उपन्यास हमारे “ब्लॉगर्स टू ऑथर्स” प्रोग्राम की दूसरी (पहली) पुस्तक है | इस प्रोग्राम को आरम्भ करने का उद्देश्य यही है कि जितने भी ब्लॉगर्स हैं, उन्हें एक मौका यह भी मिले की वो ब्लॉग के साथ-साथ अपने द्वारा लिखित एक पुस्तक भी जारी करें | ये खासतौर से ब्लॉगअड्डा के सदस्यों के लिए शुरू किया गया पहला प्रोग्राम है | इसलिए हम सभी ब्लॉगर्स को प्रोत्साहित करना चाहेंगे की हमारे साथ जुड़े और अपने द्वारा लिखी गयी किताब के सपने को पूरा करें |

blogpost-book-reviews-hr-diaries

हमें बताते हुए बहुत ही ख़ुशी महसूस हो रही है, की इस उपन्यास की हमारे पास १० कॉपियां ‘बुक रिव्यु प्रोग्राम’ के सदस्यों के लिए है | यदि आप इस उपन्यास की एक कॉपी प्राप्त करना चाहते है तो जल्द ही इसकी समीक्षा करने हेतु दरख्वास्त करें |

उपन्यास के बारे में:
कुछ नौजवान जिन्होंने नयी दुनिया में कदम रखा, उलझ गए दौड़ – भाग के पाटों में | ज़िंदगी की पेचीदगियों को उन्होंने अपनी तरह से हल करने की कोशिश की | अनेक रोचक मोड़ आते गये I वे हँसें, रोये, घबराये, लेकिन रुके नहीं | आखिर में उन्होंने पाया कि नौकरी करना कोई बच्चों का खेल नहीं! उनकी ज़िंदगी का एक हिस्सा उनसे हर बार सवाल करता है की यह दौड़ यूँ ही क्यों चल रही है? हमें क्यों लगता है कि हम एक जगह बंधे हुए हैं ? क्या यह हमारी नियति है ?

लेखक के बारे में:
श्री हरमिंदर का यह पहला उपन्यास है | उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला में रहते हैं | साहित्य से स्नातक है तथा मानव संसाधन की पढ़ाई की है | कुछ साल नौकरी करने के नाद लेखन क्षेत्र में आ गये | उन्हें लेखन के साथ चित्रकारी का शौक है | मौका मिलता है तो कवितायें भी लिखते हैं | उनका ब्लॉग ‘वृद्धग्राम’ वृद्धों को समर्पित पहला हिंदी ब्लॉग है | ब्लॉगअड्डा द्वारा वृद्धग्राम को साल २०१५ का सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग का सम्मान मिल चुका है |

इस उपन्यास की समीक्षा करना चाहते हैं?

इस उपन्यास की समीक्षा ५०० शब्द से ज़्यादा की होनी चाहिए | जब आपको ये उपन्यास प्राप्त हो चुकी हो, इसके बाद आप इस समीक्षा को अपने ब्लॉग पर पोस्ट ७ दिनों के भीतर करें | अपनी समीक्षा में उपन्यास की कहानी, लेखक का लेखन कैसा है, उपन्यास में जितने भी किरदार हैं उनके बारे में, उनका वर्णन, आपको क्या पसंद और नापसंद आया, अपनी उम्मीदें आदि के बारे में लिखें |

अगर आप इस उपन्यास की समीक्षा करना चाहते हैं, तो आपको ब्लॉगअड्डा का सदस्य होना अनिवार्य है | यानी, आपका ब्लॉग, ब्लॉगअड्डा के साथ रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है | आपको ‘बुक रिव्यु प्रोग्राम’ का सदस्य होना भी अनिवार्य है | यदि आप रजिस्टर्ड हैं तो अपना बहमूल्य समय निकाल के इस उपन्यास की समीक्षा करने हेतु दरख्वास्त करें |

अनिवार्य चीज़ें: यदि आप ‘बुक रिव्यु प्रोग्राम’ के सदस्य हैं, तो आपको हर एक पुस्तक की अलग-अलग समीक्षा कर ब्लॉगअड्डा के साथ दरख्वास्त करना पड़ेगा | जिन पुस्तकों की समीक्षा करने की आप चाह रखते हैं |

कृपया समीक्षा करने हेतु यहाँ क्लिक करें

यदि आप इस उपन्यास की कॉपी चाहते है तो जल्द ही सदस्य बने

 

6 Replies to “पुस्तक समीक्षा – “एच.आर. डायरीज़” हरमिंदर सिंह द्वारा”

  1. I really enjoyed the book. This is a good book written in a lucid language questioning on every trivial things happening around us. I hope the author will write more stories that involves simple life experiences. My review is athttp://biranchiacharya.blogspot.in/2017/01/book-review-hrdiaries-by-harminder-singh.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.